भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी किया है कि कुछ किसानों ने मुझे मैसेज किया कि उनके खातों में राशि नहीं पहुंची है। मैं सभी किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि अगले दो-चार दिनों में राशि सभी के खातों में पहुंच जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने आज 1.46 लाख से अधिक किसानों के खातों में 202.90 करोड़ रुपए की राहत राशि के वितरण का शुभारंभ किया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि एक हजार 6 सौ 65 करोड़ रुपए किसानों के खाते में पहुंचने हैं। इसलिए कोई भी किसान चिंता मत करना। अभी हमने राहत की राशि डाली है, लेकिन मैंने कहा था राहत राशि के अलावा फसल बीमा की राशि अलग से दिलाई जाएगी। ये किसानों की सरकार है।
अभी मध्यप्रदेश के लगभग 26 जिलों में कहीं कम, कहीं ज्यादा एक लाख 46 हजार 101 किसानों की फसलों को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ। संकट आया है परेशान हैं, लेकिन किसान भाइयों आंखों में आंसू मत लाना, सरकार आपके साथ है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.