MP NEWS- हिंगवा के जंगल में 1 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अंडे मिले

भोपाल।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के हिंगवा गांव के जंगल में एक करोड़ साल पुराने अंडे मिले हैं। पर्यावरण में इतने परिवर्तन के बावजूद यह अंडे नष्ट नहीं हुए बल्कि पत्थर की तरह मजबूत हो गए। इन अंडों का साइज चट्टानों जैसा है लेकिन यह पत्थर की चट्टाने नहीं है।

मध्यप्रदेश में डायनासोर के 10 अंडे मिले

मामला बड़वानी जिले में सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील का है। पुरातत्व विभाग, इंदौर ऑफिस की टीम यहां पर सर्वे कर रही है। पुरातत्वविद डॉ. डीपी पांडे सेंधवा ने अपनी टीम के साथ 30 जनवरी से प्राचीन प्रतिमाओं, किले आदि का सर्वे शुरू किया था। 5 फरवरी को वे वन विभाग के अमले के साथ वरला तहसील के हिंगवा गांव के पास जंगल में गए। वहां अंडाकार चट्टानों की जांच की। इनकी ऊपरी सतह भुरभुरी है। जांच में पता चला कि ये डायनासोर के अंडे हैं। डॉ. पांडे के अनुसार इस तरह 10 अंडे मिले। सबसे बड़े अंडे का वजन करीब 40 किलो है। अन्य करीब 25 किलो तक के हैं। तीन अंडे वे इंदौर लेकर गए हैं। इन्हें इंदौर के संग्रहालय में रखा जाएगा। 

वनरक्षक बद्रीलाल तरौले ने खोजे थे डायनासोर के अंडे

वन विभाग के सेंधवा और बलवाड़ी एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि दो साल पहले भी पुरातत्व विभाग की टीम को वरला रेंज के हिंगवा के पास जंगल में अंडे मिले थे। उस समय वे कुछ अंडे लेकर गए थे। कुछ दिन पहले पुरातत्व विभाग की टीम आई थी। यहां से अंडे लेकर गई। उन्होंने जीवाश्म के डायनासोर के अंडे होने की जानकारी दी। इस क्षेत्र में और भी जीवाश्म हो सकते हैं, इसलिए संबंधित क्षेत्र को संरक्षित करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। यहां फॉसिल पार्क बनाने की योजना बनाएंगे। दो साल पहले वनरक्षक बद्रीलाल तरौले ने पोस्टिंग के दौरान भी यही देखा था।

धार जिले के जंगलों में डायनासोर के घोंसले मिले थे

धार जिले में 2007 में जीवाश्म भी मिले थे। यहां पर डायनासोर के 25 घोंसले मिले थे, जिसमें बड़ी संख्या में जीवाश्म थे। जीवाश्म को मांडू में बने फॉसिल पार्क में रखा गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });