MP NEWS- 100 से ज्यादा नगर पालिका अध्यक्षों का मंत्री के आवास पर धरना

भोपाल
। मध्य प्रदेश की 100 से ज्यादा नगर पालिकाओं के अध्यक्षों ने आज नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारी, चुनाव कराओ या अधिकार दो' नारे लगा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित हो जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन जनप्रतिनिधियों को अधिकार सौंप दिए गए थे जन का कार्यकाल पूरा हो गया था। नगर पालिकाओं के अध्यक्ष भी इसी तर्ज पर अधिकार मांग रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक अगले चुनाव नहीं हो जाते तब तक उन्हें कार्यवाहक नगर पालिका अध्यक्ष बनाया जाए, एवं वित्तीय अधिकार दिए जाएं। 

सनद रहे कि मध्यप्रदेश में लंबे समय से विभिन्न प्रकार के चुनाव निलंबित किए जा रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में देरी को लेकर दो हाई कोर्ट द्वारा भी मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को निर्देशित किया जा चुका है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });