MP NEWS- रीवा में थानेदार सहित 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Bhopal Samachar
रीवा
। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह और आरक्षक राजकुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है। दावा किया है कि छापामार कार्रवाई के दौरान तीनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किए गए सभी पुलिस कर्मचारी गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ हैं। कुछ महीने पहले इसी थाने में लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई हुई थी। उस समय भी रिश्वतखोरी का मामला सामने आया था। लोकायुक्त पुलिस ने पकड़े गए थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सिंह एवं साथी आरक्षक राजकुमार प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि मुनीश कुमार पटेल, पिता का नाम महेंद्र कुमार पटेल, निवासी ग्राम मढ़ा तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी ने शिकायत की थी। बताया गया कि सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन के मामले में पुलिस नियमित रूप से रिश्वत वसूल करती है। पहले चार डंपर के लिए 12000 रुपए लिए जाते थे। अब रिश्वत की रकम बढ़ाकर ₹15000 कर दी गई है।

लोकायुक्त पुलिस रीवा रिश्वतखोरी के खिलाफ तेजी से काम कर रही है। कुछ दिनों पहले ही अनूपपुर जिले में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के जिला अधिकारी एम एस उपाध्याय को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!