सिवनी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल ने एक सब इंजीनियर की सेवाएं समाप्त कर दी जबकि PCO को सस्पेंड कर दिया गया। इन दोनों के अलावा एक अन्य सभी इंजीनियर का 10 दिन का वेतन काटने और 2 अन्य PCO का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने जनपद पंचायत छपारा, लखनादौन, घंसौर व धनौरा अतंर्गत संचालित पीएमएवाय, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा योजना की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी अधिकारी मनरेगा, एसबीएम व पीएमएवाय, सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ मनरेगा, बीपीओ, पीसीओ, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय व एसबीएम उपस्थित रहे।
समीक्षा में न्यूनतम प्रगति मिलने पर जनपद पंचायत लखनादौन उपयंत्री मोहन मरकाम का 10 दिवस का वेतन काटने व उपयंत्री राकेश कौशले की सेवाएं समाप्त करने कहा गया। जनपद पंचायत घंसौर के तीन पीसीओ देवानंद अहिरवार, अनिल श्रंगी व सनत जैन बैठक में अनुपस्थित रहे। इनमें से सनत जैन की कम प्रगति पर पूर्व में भी वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी किंतु लक्ष्य अनुरूप सुधार नहीं होने व संतोषजनक जवाब ना देने पर निलंबन की कार्रवाई करने कहा गया। शेष दो पीसीओ देवानंद अहिरवार, अनिल श्रंगी का वेतन आगामी आदेश तक आहरण ना किए जाने के निर्देश दिए गए। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.