मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिला और बाबई तहसील का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा होशंगाबाद जिले को नर्मदापुरम और बाबई तहसील को माखन नगर तहसील, नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
होशंगाबाद और बाबई का नाम क्यों बदला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर उनकी जन्मस्थली बाबई का नाम माखन नगर रखा गया है। इसी प्रकार प्रातः स्मरणीय पूज्य नर्मदा के किनारे स्थित होशंगाबाद जिला मुख्यालय का नाम बदल कर नर्मदापुरम करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था।
होशंगाबाद का इतिहास एवं नाम की कहानी
होशंगाबाद, भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है। होशंगाबाद की स्थापना मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी के आरंभ में की गई थी। नर्मदा किनारे सेठानी घाट, होशंगाबाद का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.