MP NEWS- महिला की सुरक्षा और सेवा का काम किया है तो अवार्ड के लिए जानकारी भेजें

Bhopal Samachar
भोपाल
। यदि आपने अथवा आपके किसी परिचित ने वर्ष 2021 में महिलाओं की सुरक्षा या फिर सेवा से संबंधित कोई उल्लेखनीय कार्य किया है तो उसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के पास भेजें क्योंकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।

मध्यप्रदेश में महिलाओं से संबंधित राजकीय पुरस्कार

  1. महिला वीरता के लिये रानी अवंतीबाई वीरता राज्य स्तरीय पुरस्कार, एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र।
  2. महिला समाज-सेवा के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज-सेवा राज्य स्तरीय पुरस्कार, एक लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र।
  3. समाज-सेवा के लिये किसी संस्था अथवा व्यक्ति को विष्णु कुमार समाज-सेवा राज्य स्तरीय पुरस्कार।
  4. नारी सम्मान की रक्षा के लिये मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार, पुरुष/महिला को राज्य स्तर पर एक लाख रुपये तथा जिला स्तर पर 50 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र।
  5. साहसिक कार्य के लिये पुरुष/महिला को अरुणा शानबाग साहस राज्य स्तरीय पुरस्कार, एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र।
  6. राष्ट्रमाता पद्मावती राज्य स्तरीय पुरस्कार, एक लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र। 

महिला बाल विकास विभाग पुरस्कारों के लिए आवेदन कैसे करें

पुरस्कारों का विवरण और आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक को अपना आवेदन सीधे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करते हुए एक प्रति अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रविष्टि भेजने और अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!