भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों के ड्राइविंग लाइसेंस उनके स्कूलों से बनवाए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की जिम्मेदारी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को सौंपी गई है।
डीपीआई भोपाल की तरफ से दिनांक 4 फरवरी 2022 की तारीख में ड्राफ्ट किया गया सर्कुलर जो दिनांक 8 फरवरी को एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया, के अनुसार एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा पूरी हो जाने के बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा।
लाडली लक्ष्मी ड्राइविंग लाइसेंस योजना की डेट शीट
18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं की लिस्टिंग- 15 फरवरी तक।
प्राचार्य या नामांकित शिक्षक का जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण- 15-28 फरवरी तक।
बोर्ड परीक्षा के बाद लड़कियों का ऑनलाइन आवेदन करवाना एवं परीक्षा का आयोजन- 14-20 मार्च तक।
इसके अलावा अन्य इच्छुक विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी इसी प्रक्रिया के तहत बनवाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.