MP PEB NEWS- ग्रुप 5 के उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का लास्ट चांस

जबलपुर।
सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर (NSCBMC JABALPUR) द्वारा Final call For document Verification Peb Group-5 जारी किया गया है। घोषित लास्ट डेट के बाद चयनित होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों के नाम ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। सुविधा के लिए उसकी डायरेक्ट लिंक इस न्यूज़ में सबसे नीचे हमने उपलब्ध करा दी है।

कार्यालय अधिष्ठाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी सूचना क्रमांक 1502 दिनांक 15 फरवरी 2022 के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित समूह 5 के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं अन्य समकक्ष पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट दिनांक 12 मई 2021 को जारी किया जा चुका है। 

रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति देने के बाद जो पद रिक्त बचे हैं उन पर वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। एक रिक्त पद के बदले 5 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फाइनल लास्ट डेट दिनांक 21 फरवरी 2022 घोषित की गई है। सूचना में कहा गया है कि इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा। यहां क्लिक करके बुलाए गए उम्मीदवारों के नाम पढ़ सकते हैं एवं PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });