भोपाल। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा भर्ती, पात्रता एवं प्रवेश परीक्षाओं में प्रश्न एवं उत्तर को चैलेंज करने का नया नियम बना दिया गया है। यह आदेश क्रमांक 643, दिनांक 8 फरवरी 2022 को जारी किया गया। इसमें लिखा है कि:-
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश / चयन / पात्रता परीक्षाओं में परीक्षा उपरांत अभ्यर्थियों से प्रश्न / उत्तर पर ऑनलाइन आपत्ति अभ्यावेदन प्राप्त किए जाते हैं। उक्त के परिपेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रश्न पर एक बार आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। एक बार आपत्ति दर्ज होने पर उस प्रश्न को विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से परीक्षण कर निर्णय लिया जायेगा।
अतः उन प्रश्नों पर एक बार आपत्ति दर्ज होने के उपरांत पुनः आपत्ति दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रति प्रश्न / उत्तर पर आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु अभ्यर्थी द्वारा राशि रू. 50/- (पचास) मात्र शुल्क तत्काल प्रभाव से देय होगा। (बोर्ड के संचालक मंडल की 11वीं बैठक में अनुमोदित)
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.