Question answers based on topic Mental Health of Children
Q1. "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है" यह किसने कहा- Who said that " A healthy mind lives in a healthy body"?
Ans- अरस्तू (Aristotle)
Q2. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के प्रमुख प्रवर्तक कौन हैं-
Who is the Originator of Mental health Science?
Ans- डबल्यू क्लिफोर्ड बियर्स (W.Clifford Bears)
Q3 डबल्यू क्लिफोर्ड बियर्स ने कौन सी किताब में मानसिक स्वास्थ्य का वर्णन किया है-In which Book W. Clifford Bears described Mental Health?
Ans- ए माइंड देट फाउंड इटसेल्फ( A Mind that Find Itself)
Q4. मानसिक स्वास्थ्य किसमें पाया जाता है-
Mental health is found in whom?
Ans- सभी में (In all)
Q5. मैकडूगल ने मूल संवेगों की संख्या कितनी मानी है-
According to McDougall the number of Original Momentum is?
Ans- 14
Q6. भूख ,प्यास, भागना, लड़ना आदि किस प्रकार की मूल प्रवृत्तियां है-Hunger, Thrist, running and Fighting are which type of basic tendencies?
Ans-प्राथमिक आवश्यकता( Primary Need)
Q7. सामूहिकता और आत्म गौरव किस प्रकार की मूल प्रवृत्तियां है- Collectivity and self pride are whiich type of basic needs?
Ans- द्वितीयक आवश्यकता( Secondary Need)
Q8. मस्तिष्क की तुलना समुद्र में तैरते हुए बर्फ के टुकड़े से किसने की है- who compared brain as an Iceberg in the sea?
Ans- सिग्मंड फ्रायड ( Sigmund Freud)
Q9. हमारे मन का कितना भाग चेतन कहलाता है- How much part of our mind is called Conscious?
Ans - केवल दसवां हिस्सा( Only one - tength Part)
Q10. मानसिक अस्वस्थता का मुख्य कारण क्या है- What is the main reason of mental illness?
Ans -आंतरिक मानसिक अंतर्द्वंद( Inner mental Conflicts)
Q11. मानसिक अस्वस्थता के अन्य कारण कौन से हैं- what are the other reasons of mental illness?
Ans- अनुवांशिकता एवं वातावरण, सामाजिक, आर्थिक शारीरिक, सांवेगिक स्थिति
Genetics and Environment, Social, Ecnomical, Physical, Emotional state
Q12. बच्चे सबसे अच्छी तरह किसके साथ सीखते हैं- Children learn very quickly with whom?
Ans- अपने हम उम्र साथी समूह के साथ( With thieir peer group)
Q13. बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य को विद्यालय किस प्रकार प्रभावित करता है-
Ans - विद्यालय का माहौल ,शिक्षक, पाठ्यक्रम, साथी समूह आदि
Q14. एक शिक्षक को मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का अध्ययन होना क्यों आवश्यक हैसके?
Ans- जिससे बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पता चल सके.
Q15. एक शिक्षक का व्यवहार बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य को किस प्रकार प्रभावित कर सकता है?
Ans-सकारात्मक एवं नकारात्मक(Positively and Negatively)
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.