भोपाल। शिशिर ऋतु और फाल्गुन के महीने में मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का माहौल बन रहा है। अरब सागर के बादल महाराष्ट्र के रास्ते मध्य प्रदेश तक पहुंच रहे हैं। कई जिलों का मौसम बदल गया है और आने वाले 2 दिनों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम- 8 जिलों में बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिलों में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि शनिवार को राजधानी भोपाल में भी बारिश हो गई और समाचार लिखे जाने तक आसमान में बादलों की संख्या बढ़ती जा रही थी।
शनिवार शाम 7:00 बजे तक प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर, बैतूल, मंडला, अनूपपुर, अमरकंटक, जबलपुर और भोपाल में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो चुकी थी एवं आने वाले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.