Professional Examination Board, Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों में 2531 वैकेंसी के लिए संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह डिसीजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने आज लिया है।
मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम देखने के लिए सब इंजीनियरों की कमी पड़ गई है। लंबे समय से भर्ती नहीं की गई है। इसके चलते कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के काम की निगरानी नहीं हो पा रही है। पुराने सब इंजीनियर रिटायर हो चुके हैं। सभी विभागों में मिलाकर 5000 से अधिक पद रिक्त हैं।
कैबिनेट मीटिंग में डिसाइड किया गया कि असिस्टेंट इंजीनियर के पास 75 पद और सब इंजीनियर के 1955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जॉब नोटिफिकेशन व्यापम (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) द्वारा जारी किया जाएगा। सभी विभागों के लिए संयुक्त परीक्षा होगी। चयनित उम्मीदवारों की परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष रहेगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.