इंदौर। MP Public Service Commission, Indore द्वारा Assistant Director Examination 2021 के लिए Final Answer Key जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। यहां क्लिक करके डायरेक्ट अंतिम उत्तर कुंजी वाले वेब पेज पर VISIT-DOWNLOAD कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बताया गया है कि सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा-2021 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 842/43/2022/प-9. दिनांक 25.01.2022 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अनुशंसित अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है।
यह अंतिम उत्तर कुंजी है। इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाईट www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 09.02.2022 से उपलब्ध है।
विषयवार उत्तर कुंजी निम्नानुसार हैं :
1. खंड (अ) सामान्य अध्ययन एवं खंड (ब) समाज कार्य सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की अंतिम उत्तर कुंजी 2 खंड (अ) सामान्य अध्ययन एवं खंड (ब) मनोविज्ञान प्रश्न पत्र सेट A, सेट B, सेट C व सेट D की अंतिम उत्तर कुंजी
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.