M.P. Public Service Commission Indore द्वारा सहायक संचालक कृषि भर्ती परीक्षा 2019 में नया आरक्षण प्रावधान लागू कर दिया गया है। एमपीपीएससी द्वारा इसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति क्रमांक 10422 दिनांक 3 फरवरी 2022 के माध्यम से बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के लिए सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास (क्षेत्र एवं विस्तार) ऑनलाइन परीक्षा 2019 (जो दिनांक 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी) चयन प्रक्रिया में बिंदु क्रमांक 3 परीक्षा परिणाम तथा आरक्षण प्रक्रिया के बिंदु क्रमांक क ख एवं ग को विलोपित करते हुए इस परीक्षा का परिणाम राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 के संशोधन दिनांक 20 दिसंबर 2021 के अनुसार घोषित किया जाएगा।
पुरानी परीक्षा में नया आरक्षण कैसे
उपरोक्त विज्ञप्ति के अनुसार सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास परीक्षा 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में हुआ था। और आरक्षण नियमों में संशोधन दिसंबर 2021 में हुआ है। यानी सरकारी नौकरी की ऐसी भर्ती प्रक्रिया जिसके आवेदन और परीक्षा का आयोजन पुराने नियमों के अनुसार हुआ था। उसका रिजल्ट नए आरक्षण नियमों के अनुसार जारी किया जाएगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.