शिवपुरी। ज्यादातर लोग सुसाइड नोट लिखते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं लेकिन पोहरी तहसील के बैराड़ थाने में जो कुछ हुआ, मध्य प्रदेश पुलिस के रिकॉर्ड में शायरी कभी हुआ हो। एक युवक ने थाने पहुंचकर अपना सुसाइड नोट सुनाया और बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में मौत हो गई क्योंकि उसने काफी पहले ही उसने जहर खा लिया था।
युवक का नाम अनिल रावत, उसके पिता का नाम श्री इंद्रजीत रावत, निवासी ग्राम बाघौदा बताया गया है। बैराड़ पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम अचानक थाने में अनिल रावत आया। टेबल पर अपनी बाइक की चाबी रख कर बोला कि मैंने जहर खा लिया है। मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती थी। मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है, उन्हें परेशान मत करना। इसके बाद बेहोश होकर गिर गया।
मौजूद पुलिस स्टाफ अनिल को लेकर तत्काल बैराड़ के लोकल सरकारी चिकित्सा केंद्र पहुंचे परंतु वहां से उसे शिवपुरी रेफर कर दिया गया। बैराड़ से शिवपुरी के बीच 108 एंबुलेंस में अनिल रावत ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस बीच रास्ते से ही वापस लौट आई। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है परंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस सुसाइड नोट को रिकॉर्ड में कैसे लिया जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.