भोपाल। मध्य प्रदेश की A ग्रेड यूनिवर्सिटी, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 की सूचना जारी की गई है। 6 मार्च 2022 को होने वाले प्रवेश परीक्षा में 422 रिक्त सीटें है। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के पात्र आवेदक एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर 22 फरवरी 2022 तक शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है। विलम्ब शुल्क के साथ 28 फरवरी तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएँगे। आवेदन शुल्क दो हजार रूपये तथा विलम्ब शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponlinevikram.gov.in पर उपलब्ध है।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग के विषय भी शामिल
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग के विषयों को भी शामिल किया गया है। इसमें इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, केमिकल एवं एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय शामिल है।
उल्लेखनीय है कि विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मध्य एमओयू कर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी की शुरूआत की गई थी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.