भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को रिमाइंडर भेजा गया है। लिखा है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021, में प्रत्येक जिले से 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है, लेकिन अभी तक लिस्ट प्राप्त नहीं हुई है। यह रिमाइंडर दिनांक 23 मार्च 2022 को जारी किया गया, लेकिन लिस्ट भेजने की लास्ट डेट 16 मार्च 2022 लिखी हुई है।
धनराजू एस राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 की तैयारी जिले स्तर पर सक्रिय रूप से करने वाले उत्कृष्ट अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उन्हें राज्य स्तर से प्रशंसा पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
जिले स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाइट फैकेल्टी, जिला एवं क्लस्टर NAS प्रभारी, बी.आर.सी.सी. बी.ए.सी. सी.ए.सी. प्राधानाध्यापक एवं शिक्षकों के नाम एक जिले से अधिकतम 20 नाम राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल को भेजे जाए। साथ ही NAS 2021 की व्यापक तैयारियां कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किस तरह से संभव हो पाया इसके दस्तावेजीकरण हेतु जिले का समय प्रतिवेदन भी चाहा गया था।
अभी तक अनेक जिलो द्वारा उपरोक्तानुसार जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल को नहीं भेजी गई है। जिससे प्रशंसा पत्र दिए जाने का कार्य संभव नहीं हो पाया है। अतः आप अपने जिले से चयनित 20 अधिकारियों/शिक्षकों के नाम तथा कार्यक्रम की सफलता संबंधी प्रतिवेदन दिनांक 16 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से राज्य शिक्षा केन्द्र के मूल्याकंन कक्ष के ईमेल examrsk@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करें नाम भेजने संबंधी प्रपत्र पत्र के साथ संलग्न है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.