नई दिल्ली। कक्षा 12 की परीक्षाएं दे रहे स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जेईई एडवांस का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हालांकि जेईई मेंस का कार्यक्रम घोषित होना बाकी है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से होगा।
IIT BOMBAY द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन दिनांक 3 जुलाई 2022 दिन रविवार को किया जाएगा और दिनांक 18 जुलाई 2022 को इसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। आईआईटी की ओर से बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कक्षा 12 के रिजल्ट आज आने के बाद दिनांक 8 जून 2022 से शुरू हो जाएगी।
जेईई मेंस का आयोजन NTA-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाना है। एक अनुमान लगाया जा रहा है कि JEE Mains की सभी परीक्षाएं मई 2022 तक आयोजित कर ली जाएंगी क्योंकि JEE Mains क्या आधार पर ही जेईई एडवांस के लिए स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्ट हो पाएंगे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.