भोपाल। पाकिस्तान से उठे चक्रवात और दक्षिण भारत में समुद्री तूफान के कारण मध्यप्रदेश के आसमान में बादलों की घेराबंदी हो गई है। कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में तेज और बारिश की चेतावनी जारी की है।
MP WEATHER FORECAST- इन जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र की दैनिक मौसम रिपोर्ट एवं पूर्वानुमान के अनुसार बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में तेज आंधी एवं बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए, कहां क्या होने वाला है
बादलों में मध्यप्रदेश में जैसे सर्जिकल स्ट्राइक की है। वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाए हैं कि कहां क्या होने वाला है। मौसम केंद्र भोपाल के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी भोपाल में मौसम शुष्क रहने वाला था लेकिन भोपाल में तेज बारिश हो रही है। पिछले 2 घंटे से भोपाल शहर के कई इलाकों में आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.