भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि सावधान रहें, घर के बाहर निकल रहे हैं तो मौसम का ध्यान रखें एवं किसी भी स्थिति में रिस्क ना लें।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- कितने जिलों में सामान्य से ज्यादा गर्मी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार गुना, ग्वालियर, राजगढ़, धार, रतलाम, छतरपुर, सागर, दमोह एवं छिंदवाड़ा जिला में लू चलेगी। अगले 24 घंटे में तापमान सामान्य से अधिक हो जाएगा। पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान राजगढ़ में 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
MP WEATHER FORECAST- 3 संभागों में तेजी से बढ़ रहा है तापमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों में सागर संभाग, ग्वालियर संभाग एवं जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से ज्यादा तापमान में वृद्धि हुई है। यानी कि इन सभी इलाकों में अचानक गर्मी बढ़ जाएगी। लगातार गर्म हवाओं के कारण आने वाले 3 दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.