BHOPAL NEWS- पूर्व सैनिकों की विधवाओं और बच्चों के लिए स्कॉलरशिप, लास्ट डेट 25 मार्च

Bhopal Samachar
भोपाल
। केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रबंधित प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत एमसीआई, एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त व्यवसायिक डिग्री कार्यक्रम कर रहे पूर्व सैनिकों के आश्रितों बच्चों, विधवाओं से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022  निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट www.desw.gov.in पर उपलब्ध है। 

PM Scholarship Scheme प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय रक्षा कोष से वित्त पोषित है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सिर्फ वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं जो पूर्व सैनिक, पूर्व तट-रक्षक या शहीद हो गए सैनिक के परिवार से हों। 

The Scheme was introduced in 2006. Five thousand five hundred (5500) scholarships are being awarded annually under this scheme. The amount of scholarships was Rs.2,000/- for boys and Rs.2,250/- for the girls per month and is paid annually. This has now been increased to Rs.2,500/- per month for boys and Rs.3,000/- per month for girls w.e.f. FY 2019-20. The payment is made through ECS into the bank account of the selected students. The scheme migrated from offline to online mode with effect from Academic Year 2016-17.
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!