भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल शहर के लिए लोकल छुट्टी का ऐलान कर दिया है। यह छुट्टियां सभी जिलों में अलग-अलग हो सकती हैं। इनकी घोषणा कलेक्टर के स्तर पर होती है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल जिले के लिए राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत रंगपंचमी मंगलवार 22 मार्च 2022 को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल में रंग पंचमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
अन्य स्थानीय अवकाशों में बुधवार 31 अगस्त गणेश चतुर्थी, मंगलवार 25 अक्टूबर दीपावली का दूसरा दिन के लिए संपूर्ण भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है इसके साथ ही शनिवार 3 दिसम्बर 22 भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।