भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केरवा डैम वाले जंगल में पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रेव पार्टी को पकड़ने में सफलता हासिल की। बुधवार की सुबह यह बड़ी खबर, छोटी सी रह गई क्योंकि आयोजक के अलावा किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
VIPs के दर्जनों बच्चे प्रतिबंधित दवाओं के नशे में धुत थे
सूत्रों ने बताया कि जिस समय पुलिस की टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची उस समय भोपाल शहर के कई नामी और प्रतिष्ठित लोगों के बच्चे नशे में धुत थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक भी बच्चा भाग नहीं पाया। पुलिस की टीम ने सब को हिरासत में लिया और सब के नाम पत्र भी लिखे गए।
बाद में पता चला कि पुलिस ने केवल आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़े गए बच्चों का मेडिकल तक नहीं कराया गया। पुलिस ने बच्चों को उनके पेरेंट्स के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई जिसने प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई की थी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।