भोपाल। एक पत्थर से मध्य प्रदेश की राजनीति तेज हलचल शुरू कर देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखा है, जिसे पत्रकारों के बीच सार्वजनिक भी किया गया है।
MP NEWS- उमा भारती ने कहा: मेरा पत्थर शराब नहीं सम्मान के लिए था
उमा भारती ने बताया कि बरखेड़ा पठानी में उस शराब की दुकान पर उन्होंने पत्थर मारकर शराबबंदी आंदोलन की शुरुआत नहीं की बल्कि वह दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है। उस दुकान पर आने वाले लोग महिलाओं को लज्जित करते हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए वह पत्थर मारा गया। उमा भारती ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूरी ताकत से पत्थर मारा और शराब की बोतल तोड़ दी।
BHOPAL TODAY NEWS- कांग्रेस ने पूछा- कानून अपना काम करेगा या नहीं
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केके मिश्रा ने सरकार को याद दिलाया है कि मध्यप्रदेश में पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधान है। सवाल किया गया है क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ पत्थरबाजी के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
पूर्व मुख्यमंत्री @umasribharti ने मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj को चिट्ठी लिख कर पत्थर बाजी पर सफाई दी है, कहा- वहां की महिलाएं रो रहीं थीं, शराब की दुकान नियम विरुद्ध थी, इस पर मेरी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी। मैंने पत्थर शराब की बोतलों पर दे मारा।#liquorban #UmaBharti #शराबबंदी pic.twitter.com/JmMzFmUXGK
— Makarand Kale (@makarandkale) March 14, 2022