भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादलों का जमावड़ा लग गया और लोगों के संभलने से पहले ही बारिश शुरू हो गई। भोपाल शहर में वर्षा लगातार जारी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले 3 दिनों तक ऐसे ही हालात रहेंगे।
भोपाल में अचानक बदले मौसम का कारण
भोपाल में बरसात शुरू हो जाने के बाद मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान की हवाओं ने आसमान में एक रास्ता बना दिया है जिसके जरिए तमिलनाडु के तट से बादलों की टोली भोपाल के आसमान तक आ गई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन तरफ बने सिस्टम के कारण यह बारिश हुई है। कल यानी 8 मार्च से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसका असर तीन दिन रहेगा, यानी 9 मार्च तक इसी सिस्टम से हल्की बारिश होगी। पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश भी हुई। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।