भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूलों में प्रशासकीय एवं अकादमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
उम्मीदवार विमर्श पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक प्रकरण में शिक्षक के पास चयनित विषय में शासकीय सेवा में नियुक्ति का आदेश होना चाहिए। यानी कि परीक्षा से पूर्व गणित का शिक्षा की सीएम राइज स्कूल में गणित पढ़ा सकता है। वह अपना विषय नहीं बदल सकता। इसके अलावा डिपार्टमेंटल इंक्वायरी, चयनित उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत एवं दंड की स्थिति और मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों के पास अपने डिपार्टमेंट की तरफ से NOC का होना अनिवार्य है।
सीएम राइज स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम
प्रशासकीय
1. उप प्राचार्य यहाँ क्लिक करें
2. प्रधानअध्यापक (माध्यमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें
3. प्रधानअध्यापक (प्राथमिक सेक्शन) यहाँ क्लिक करें
अकादमिक:
1. प्राथमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
2. माध्यमिक शिक्षक यहाँ क्लिक करें
3. उच्च माध्यमिक शिक्षक/व्याख्याता यहाँ क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.