नई दिल्ली। The University Grants Commission (UGC) द्वारा पब्लिक नोटिस जारी करके बताया गया है कि अगले साल से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में UG कोर्स में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा।
UGC CUET- केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दिनांक 21 मार्च 2022 को जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार UGC द्वारा वित्त पोषित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से UG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
CUET-2022 (UG) के एप्लीकेशन फॉर्म
यूजीसी के सचिव ने बताया कि बड़ी संख्या में केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने CUET-2022 (PG) में भाग लेने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। इससे संबंधित सभी जानकारियां NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। CUET-2022 (UG) के एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में NTA की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.