नई दिल्ली। अभी तो होली का रंग उतरा ही नहीं है कि चीन सहित दुनिया के दूसरे कई देशों से चिंता बढ़ाने वाली खबर आ गई। कोरोनावायरस की चौथी लहर शुरू हो गई है। नए वेरिएंट का नाम है डेल्टाक्रॉन। डेल्टा, यानी वह जिसने दूसरी लहर में लाशों के अंबार लगा दिए थे और क्रॉन, यानी तेजी से फैलने वाला।
भारत में कोरोनावायरस की चौथी लहर
दुनिया भर के 6 से ज्यादा देशों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। ब्रिटेन में 1 दिन में लगभग 100000 लोगों के संक्रमित हो जाने के समाचार हैं। चीन के कई इलाकों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। 3 करोड़ से ज्यादा लोग लॉक डाउन कर दिए गए हैं। चिंता वाली बात यह है कि ज्यादातर देशों में प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह शुरुआत के 7 दिनों का आंकड़ा है। यदि सचमुच स्थिति इतनी गंभीर है तो 31 मार्च तक भारत में कोरोनावायरस की चौथी लहर का प्रारंभ दिखाई देने लगेगा।
डेल्टाक्रॉन के लक्षण
तेज बुखार
कफ
सूघंने की क्षमता कम या खत्म होना
बहती नाक
थकान महसूस होना
सिरदर्द
सांस लेने में दिक्कत
मांसपेशियों या शरीर में दर्द
गले में खराश, उल्टी और डायरिया