इंदौर। DAVV ने 11 मार्च से शुरू होने वाली बीएड-एमएड की परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है। स्टूडेंट्स भी काफी वक्त से एग्जाम आगे बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे। शिक्षक पात्रता एग्जाम की तारीखों में टकराव होने के कारण यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यह डिसीजन लिया है।
शिक्षक पात्रता एग्जाम 5 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 26 मार्च तक चलेगी। इस एग्जाम में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में कई वे स्टूडेंट्स भी है जो बीएड-एमएड की पढ़ाई करने के साथ ही इस एग्जाम की तैयारी भी कर रहे थे। ऐसे में दोनों एग्जाम आने से स्टूडेंट्स भी असमंजस में थे।
बीएड-एमएड की एग्जाम बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स मैनेजमेंट को काफी समय से डिमांड कर रहे थे क्योंकि शिक्षक पात्रता एग्जाम काफी समय बाद हो रही है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.