इंदौर। Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore द्वारा B.Ed थर्ड सेमेस्टर के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। पहले यह लास्ट डेट 15 मार्च 2022 थी जिसे बढ़ाकर 24 मार्च 2022 कर दिया गया है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबंधित कॉलेजों को जारी पत्र के अनुसार स्टूडेंट्स के CCE, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 24 मार्च 2022 कर दी गई है। सभी के अंक निर्धारित तारीख तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से यूनिवर्सिटी के पास भेजा जाना है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं।
कोई भी कॉलेज गोपनीय विभाग को सूचित किए बिना अपनी मर्जी से परीक्षक को बदल नहीं सकता। यदि ऐसा किया गया तो पूरी परीक्षा को निरस्त माना जाएगा। निर्देशित किया गया है कि निर्धारित अंतिम तारीख तक सभी स्टूडेंट्स के नंबर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवश्यक रूप से जमा करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.