दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 95 साल की उम्र में भी हमेशा एक हैंडबैग लेकर चलती है। शायद आपने ध्यान दिया होगा कि इस स्तर के व्यक्ति (महिला या पुरुष) अपने हाथ में मोबाइल फोन भी नहीं रखते। उसके लिए भी अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं। सवाल यह है कि फिर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने हाथ में एक खास किस्म का हैंडबैग हमेशा क्यों लेकर चलती हैं। आइए जानते हैं, दुनिया की सबसे बड़ी महारानी के हैंडबैग का रहस्य क्या है।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कितनी शक्तिशाली हैं
सामान्य ज्ञान के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि एलिजाबेथ द्वितीय कितनी शक्तिशाली हैं। एलिज़ाबेथ द्वितीय यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, जमैका, बारबाडोस, बहामास, ग्रेनेडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीपसमूह, तुवालू, सन्त लूसिया, सन्त विन्सेण्ट और ग्रेनाडाइन्स, बेलीज़, अण्टीगुआ और बारबूडा और सन्त किट्स और नेविस की महारानी हैं। राष्ट्रमंडल की प्रमुख हैं।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के हैंडबैग का रहस्य
इंटरनेट पर सर्च करके देख लीजिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आपको गुस्से में दिखाई नहीं देंगी। उम्र के साथ उनकी विनम्रता और चेहरे पर हल्की मुस्कान बढ़ती ही जा रही है। इसका एक बड़ा कारण उनका हैंडबैग भी है। इसके माध्यम से वह अपने स्टाफ को संकेतों के आधार पर आदेश और निर्देश जारी करती हैं। उनका हैंडबैग हमेशा बाएं हाथ में होता है। यदि किसी से मुलाकात के समय उन्होंने हैंडबैग लेफ्ट से राइट हैंड पर शिफ्ट किया तो इसका अर्थ होता है कि अब उन्हें इस व्यक्ति से बात नहीं करनी। उनका स्टाफ विनम्रता पूर्वक उन्हें किसी आवश्यक कार्य के लिए बुलाने आ जाता है। हैंडबैग को जमीन पर रखकर वह स्टाफ को आदेशित करतीं हैं कि कार्यक्रम 5 मिनट में समाप्त करो। ऐसे और भी बहुत सारे संकेत हैं।
यही कारण है कि 95 वर्ष की उम्र में भी वह अपना हैंडबैग अपने हाथ में लेकर चलतीं हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )