NTA-National testing agency (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने GPAT-2022 (Graduate Pharmacy Aptitude Test) के लिए एग्जामिनेशन सिटी एलॉट करने के लिए एडवांस इंटीमेशन जारी कर दिया है। सनद रहे कि यह एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. GPAT Exam -9 अप्रैल 2022 को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
GPAT admit card बाद में जारी किए जाएंगे
गौरतलब है की एम फार्मा में एडमिशन के लिए GPAT नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए एनडीए द्वारा एडवांस इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है, जिससे कि कैंडीडेट्स अपने एग्जामिनेशन सिटी का पता लगा सकते हैं। एग्जाम एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
GPAT Advance Intimation Slip Download करें
कैंडिडेटस् को एडवांस इंटीमेशन स्लिप को डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर वे एनडीए के हेल्पलाइन नंबर 01140759000/011016227 पर कॉल कर सकते हैं या gpat@nta.ac.in को लिख कर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडीडेट्स एनडीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://gpat.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.