ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला 2022 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापारियों से कहा है कि तैयारी शुरू करें। यानी कि गर्मियों में बोर्ड परीक्षा के बाद ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर के कारण पूरी तैयारियों के बावजूद मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।
Gwalior Mela 2022 Starting Date- बोर्ड परीक्षा के बाद लगेगा, सिंधिया ने कहा
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने शनिवार को जयविलास पैलेस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उनकी इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो चुकी है। व्यापारीगण निश्चिंत रहें। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में सरकार की तरफ से टैक्स की छूट भी दी जाएगी।
ग्वालियर व्यापार मेला की शुरुआत 1905 से हुई थी
ग्वालियर व्यापार मेला ग्वालियर में आयोजित किया जाने वाला उत्तर भारत में एक बड़ा व्यापार मेला है। इसकी शुरुआत 1905 में ग्वालियर के तत्कालीन राजा, महाराज माधोराव सिंधिया ने की थी। आज यह एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला है। महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.