ग्वालियर। जिस शहर की गली में एक दुकान खरीदने लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। उसी ग्वालियर शहर में शानदार सरकारी पार्कों में दुकान खोलने के लिए 75 स्क्वायर मीटर जमीन मिल रही है। 10 साल के लिए। कोई लीज रेंट नहीं। कोई किराया नहीं। बस पार्क की देखभाल करनी है।
ग्वालियर नगर निगम ने एक प्लान तैयार किया है इसके तहत शहर के 42 पार्क PPP मोड पर दिए जाएंगे। पाक के केयरटेकर को उसी पार्क में कमर्शियल यूज़ के लिए 25 से लेकर 75 स्क्वायर मीटर तक जगह दी जाएगी। 10 साल का एग्रीमेंट किया जाएगा। कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि हर वार्ड में एक-एक पार्क को गोद देने का प्रस्ताव प्रशासक के पास पहुंचाया था। उन्होंने कहा है कि इसे शासन के पास पॉलिसी के लिए पहुंचाया जाए। हम उस पर काम कर रहे हैं।
ग्वालियर के कौन-कौन से पार्क PPP मोड में गोद दिए जाएंगे
लक्ष्मीपुरम एच ब्लॉक, डीआरपी लाइन के सामने आदर्श मिल रोड, देवस्थल पार्क विनय नगर, तिकोनिया पार्क सेक्टर-2 विनय नगर, 12 बीघा, हरीहर नगर मेन रोड, लधेड़ी पार्क, बिस्मिल पार्क, लाइन नंबर-3 हजीरा, सेवानगर पार्क, असिस्टेंट पार्क, सीबीएसई वाला पार्क पानी की टंकी, बीएसएफ काॅलोनी टंकी, पिंटो पार्क स्थित रैन बसेरा, इंद्रा पार्क कालपी ब्रिज, थाटीपुर स्थित नेहरू पार्क, सुरेश नगर में हनुमान पार्क, सीपी कालोनी स्थित सिंधिया पार्क, मुरार रामलीला मैदान का पार्क, मीरा नगर पानी की टंकी का पार्क, संस्कार स्कूल के पीछे पंत नगर का पार्क, गायत्री नगर पानी की टंकी पार्क, सरस्वती पार्क, अनुपम नगर पार्क, राजेंद्र प्रसाद कालोनी पार्क, न्यू प्रेम नगर पार्क, रामबाग कालोनी पार्क, बैक कालोनी पार्क, योगेंद्र पार्क, आचरण प्रेस के पास जिंसी नाला पार्क, टापू मोहल्ला महर्षि बाल्मीकी पार्क, सात भाई की गोट का पार्क, नयापुरा वीर हनुमान मंदिर पार्क, सिकंदर कंपू गड्डेवाला मोहल्ला पार्क, गुढ़ा स्थित बालाजी पुरम का पार्क, जनकपुरी पार्क, हेमसिंह की परेड पार्क, जवाहर काॅलोनी पार्क, हरीशंकरपुरम पार्क, सारिका नगर का पार्क और मधुवन एक्लेव पार्क को शामिल किया गया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.