ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए रोमानिया रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत सरकार का विशेष दूत बनाकर भेजा है।
रवाना होते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि' रोमानिया एवं मोल्दोवा में चल रहे ऑपरेशन गंगा के तहत प्रत्येक भारतीय नागरिक के सुरक्षित घर वापस लाने की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया क्रू मेंबर टीम के साथ रवाना हो रहा हूं'।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत के उन चार केंद्रीय मंत्रियों में से एक हैं जिन्हें रूस और यूक्रेन के युद्ध में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष दूत बनाकर भेजा गया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Geared up, along with the @airindiain crew to oversee rescue ops in Romania & Moldova, and ensure that we facilitate each and every Indian citizen’s safe passage back home. #OperationGanga pic.twitter.com/zIjQfygOis
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022