ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में होली के हुड़दंग के दौरान दो युवकों ने राजस्व विभाग के पटवारी में गोली मार दी। पटवारी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में ग्वालियर लाया गया है। पटवारी के सीने में दाएं तरफ गोली लगी है।
BHIND NEWS- पटवारी नेक सिंह नरवरिया को गोली मारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटवारी नेक सिंह नरवरिया उम्र 58 वर्ष गोहद जिला भिंड में पदस्थ हैं। होली मनाने के लिए भिंड जिले के गवर्नमेंट थाना क्षेत्र में स्थित धुनियापुरा गांव में आए हुए थे। होली का जुलूस निकल रहा था उसी समय दो युवकों बलवीर एवं सोनू के साथ उनका विवाद हुआ। इसी दौरान त्यौहार के बीच उन्हें गोली मार दी गई।
BHIND NEWS- लोकेंद्र सिंह भदौरिया की गोली मारकर हत्या
एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। होली के जुलूस में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और नशे की हालत में युवकों ने गोली मार दी। भिंड जिले में ही उमरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरी कनावर गांव में लोकेंद्र सिंह भदौरिया उम्र 50 साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि रंजीत सिंह भदौरिया एवं उसके परिवार की तरफ से गोली चलाई गई थी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.