GWALIOR NEWS- ज्योतिरादित्य सिंधिया, पवैया के पिता की स्मृति भोज में पहुंचे

ग्वालियर
। ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व मंत्री मप्र शासन जयभान सिंह पवैया के पिताजी स्व. ठाकुर बलवंत सिंह पवैया जी के स्मृति भोज में चिनोर पहुंचर भोजन ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जी एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। 

इससे पहले ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनप्रतिनिधियो व जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास से संबंधित अन्य विकास कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री जी एल भोजवानी जी की पूज्य माताजी जी के दुःखद निधन पर आज उनके ग्वालियर निवास पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की। 

स्वच्छता के लिए आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अचानक भीड़ में शामिल हो गए और वहां मौजूद सफाई कर्मचारी श्रीमती बबीता को हाथ पकड़कर मंच पर लाए। उन्हीं के हाथों से दीप प्रज्वलित कर आया। लगभग 60 वर्षीय श्रीमती बबीता की आंखों में आंसू भर आए थे। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!