ग्वालियर। कोष एवं लेखा विभाग द्वारा शासकीय कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का अनुमोदन सातवें वेतनमान के अंतर्गत आईएफएमआईएस प्रणाली के तहत 15 अप्रैल तक कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ने बताया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त डीडीओ, ऐसे प्रकरण जिनका अभी तक वेतन निर्धारण अनुमोदन नहीं हुआ है, वह कोष एवं लेखा कार्यालय में 28 मार्च से एक सप्ताह के लिये आयोजित शिविर में प्रस्तुत करें, ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत हर शासकीय सेवक का ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन किया जाना है। ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन न होने से सेवानिवृत और मृत कर्मचारी के पेंशन आदि स्वत्वों के निराकरण में कठिनाई आती है और देरी भी होती है। इस वजह से सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द यह काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।