INDORE JOBS- 10 कंपनियों में 750 नौकरियां, वॉक इन इंटरव्यू - ROJGAR SAMACHAR

इंदौर
। स्ट डायल, डोमिनोज, पेटीएम एवं रिलायंस जिओ सहित 10 प्रतिष्ठित कंपनियों में पांचवी पास से लेकर ग्रेजुएट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर तक 750 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु walk-in-interview का आयोजन किया गया है। ओपन केंपस यानी रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को किया जा रहा है। उम्मीदवार सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक ढक्कन वाला कुआं के पास ग्रामीण हाट बाजार में जिला रोजगार कार्यालय आयोजित होगा।

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे - धनदीप इंडिया लिमिटेड, एसजीएस सिक्योरिटी, ई-सवारी, शिवशक्ति डिजाइन, लॉ-मार्शल, पीएनपी कंप्यूटर, जस्ट डायल, डोमिनोज, पेटीएम, रिलायंस जिओ, वन पाइंट वन, यशस्वी ग्रुप आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेकर विभिन्न पदों पर योग्यता अनुसार युवाओं को नौकरी के लिये चयनित करेंगे। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन मिलेगा। जिन पदों पर चयन किया जायेगा उनमें टेक्नीशियन, शाखा प्रबंधक, टेलीकॉलर, साफ्टवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाईनर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स मेन आदि शामिल है। रोजगार मेले में लगभग 750 पदों पर भर्ती की जायेगी।

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 5वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडाटा एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिला रोजगार कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0731-4985625 तथा मोबाइल नंबर 76206-03331, 99075-13366 है। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!