इंदौर। पुलिस ने कुछ इन्वेस्टर्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक फर्जी शेयर बाजार को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि फौरन ट्रेडिंग के नाम पर डॉलर्स में डील की जाती थी। दुबई से वेबसाइट संचालित की जा रही थी जिसमें फर्जी ट्रेडिंग दिखाई जाती थी।
इंदौर पुलिस ने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड दुबई अतुल दुबई में है। उसके साथ उसकी मैनेजर मोनिका भी है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनका बैंक अकाउंट सीज कर लिया गया है जिसमें ₹200000000 के ट्रांजैक्शन मिले हैं। वेबसाइट पर उनका हेड क्वार्टर लंदन में बताया गया था। दावा किया गया था कि दुनिया भर के इन्वेस्टर्स यहां पर पैसा कमा रहे हैं जबकि असल में पूरा कारोबार केबल इंदौर में चल रहा था।
पुलिस का दावा है कि फॉरेन ट्रेड के नाम पर इंदौर के 300 लोगों के साथ ठगी का काम किया गया है। इंदौर ऑफिस में मौजूद उनके दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है। दुबई में मौजूद अतुल और मोनिका को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.