KIDS COLLEGE INDORE की 55 स्टूडेंट्स से भरी बस ने एक एक्टिवा को टक्कर मार दी। एक्टिवा पर सवार दो युवक एवं एक युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है। मरने वालों की पहचान नहीं हुई है लेकिन तीनों धार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
धार से इंदौर आए 2 युवक और 1 युवती की एक्सीडेंट में मौत
जानकारी के मुताबिक ये हादसा दिलीप नगर में मंगलवार दोपहर को हुआ। जहां किड्स कॉलेज की बस ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। गांधीनगर पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि हादसे में एक्टिवा सवार 2 युवकों और 1युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई थी। एक्टिवा पर आरटीओ नंबर धार जिले का बताया गया है।
INDORE LOCAL NEWS- बस में 55 स्टूडेंट्स सवार थे, सभी की जान खतरे में थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किड्स स्कूल बस में करीब 55 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं पुलिस मृतकों की पहचान करने के साथ ही परिजनों से भी संपर्क करने के प्रयास कर रही है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.