इंदौर। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी श्री हरीश चंद्र मोटवानी को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर कोतवाली सिटी पुलिस जिला इंदौर के पद से हटाकर पुलिस हैडक्वाटर भोपाल अटैच कर दिया है।
इससे पहले सेंट्रल कोतवाली के टीआई सहित 7 पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर दौरे के दौरान सियागंज के व्यापारियों ने उनसे मुलाकात की थी। व्यापारियों ने पुलिस पर उनको परेशान करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद कोतवाली दो टीआई समेत 6 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया था। इस कार्रवाई से ठीक 1 दिन पहले बुधवार को व्यापारियों ने इंदौर कमिश्नर एवं कलेक्टर का आभार व्यक्त किया था। इंदौर कमिश्नर ने दुकानदारों को विश्वास दिलाया है कि पुलिस एवं प्रशासन उन्हें भय मुक्त बाजार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.