इंदौर। सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भोपाल इंदौर हाईवे पर 40 किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय भी 3 घंटे तक इसी जाम में फंसे रहे थे। इस दौरान पब्लिक ने कैलाश विजयवर्गीय को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।
विदिशा के डॉ. जीके माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि घटना वाले दिन कैलाश विजयवर्गीय विदिशा निवासी समाजसेवी स्व. मोहनलाल अग्रवाल के निधन के बाद उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने वाले थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सुबह 11:00 बजे विदिशा पहुंचना था परंतु दोपहर 3:00 बजे पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह भोपाल इंदौर हाईवे पर ट्रैफिक जाम में फस गए थे।
सूत्रों ने बताया कि ट्रैफिक जाम के दौरान पब्लिक ने कैलाश विजयवर्गीय को लगभग घेर लिया था। लोगों ने कैलाश विजयवर्गीय को काफी खरी-खोटी सुनाईं। कैलाश विजयवर्गीय का मुख्यमंत्री के नाम पत्र, पब्लिक की प्रतिक्रियाओं पर आधारित था। जिसे उन्होंने पार्टी की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए संयमित शब्दों में लिखा। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.