INDORE PROPERTY- कलेक्टर गाइडलाइन के लिए सुझाव आमंत्रित, लास्ट डेट घोषित

इंदौर
। मार्गदर्शिका वर्ष 2022-23 हेतु अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु गाईड लाईन की गुरूवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में इंदौर जिले में प्रॉपर्टी की नई दरों पर प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। नागरिकों से अपील की गई है कि वह प्रॉपर्टी की कलेक्टर गाइडलाइन का अवलोकन करें एवं यदि कोई सुझाव हो तो लास्ट डेट से पहले प्रक्रिया पूरी करें।

वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति इंदौर श्री बालकृष्ण मोरे ने बताया कि बैठक में अनुमोदित किये गये प्रस्ताव आमजन के अवलोकन / सुझाव हेतु समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक / जिला पंजीयक कार्यालय, जिला इन्दौर एवं वरिष्ठ उप पंजीयक कार्यालय, इन्दौर 1, 2, 3 एवं 4 तथा सह मुख्यालय डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) / सांवेर / देपालपुर में उपलब्ध कराए गए हैं। 

आम नागरिक उपरोक्त सभी कार्यालयों में दिनांक 10 मार्च 2022 शाम 5 बजे से 15 मार्च 2022 तक दोपहर 12 बजे तक जाकर देख सकते हैं। कुल मिलाकर लोगों के पास 11 से लेकर 14 मार्च तक का समय है। आमजन उक्त प्रस्तावों पर अपने सुझाव एवं आपत्तियां संबंधित कार्यालयों में जमा कर सकते हैं।  इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !