जबलपुर। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुण्डम द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के चार तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के तीन रिक्त पदों के लिये पात्र आवेदकों से 22 मार्च तक परियोजना कार्यालय से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी कुण्डम के अनुसार इस बारे में विस्तृत जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
साइंस कॉलेज में रोजगार मेला, वॉक इन इंटरव्यू
जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 मार्च तक मनाये जा रहे विशिष्ट सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार 10 मार्च को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय (होम साइंस कॉलेज) में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी जयिता गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में 10 से ज्यादा निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियॉं जिनमें जस्ट डायल लिमिटेड, ए.बी. लीजिंग एण्ड फायनेंसियल लिमिटेड, पेटीएम, एल.आई.सी. इंडिया इत्यादि द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्तानुसार रोजगार के सुअवसर प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी गुरूवार 10 मार्च को आयोजित रोजगार मेला में अपने बायोडेटा एवं सभी आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.