JABALPUR NEWS- प्रॉपर्टी के लिए कलेक्टर गाइडलाइन तैयार, 126 लोकेशन पर दाम बढ़े

जबलपुर
। जबलपुर जिले में प्रॉपर्टी की खरीद एवं बिक्री के लिए कलेक्टर गाइडलाइन यानी न्यूनतम सरकारी मूल्य निर्धारित कर लिए गए हैं। औपचारिकता के बाद इन्हें घोषित कर दिया जाएगा। कलेक्टर ऑफिस में हुई मीटिंग के दौरान बताया गया कि पूरे जिले में कुल 126 लोकेशंस पर औसत 20% से कम मूल्य वृद्धि की गई है। 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 हेतु प्रचलित गाईड लाइन वर्ष 2021-22 में किये जा रहे आवश्यक विसंगति सुधार, नई कालोनी व लोकेशन जोड़ने, नये विशिष्ट ग्रामों को समाहित करने इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

जिला जबलपुर हेतु प्रस्तावित गाईड लाइन वर्ष 2022-23 में कुल 71 लोकेशन जिनमें 50 नगरीय लोकेशन तथा 21 ग्रामीण लोकेशन में 10 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई तथा 30 नगरीय तथा 25 ग्रामीण लोकेशन में 20 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई अर्थात जिले की कुल 126 लोकेशन में 20 प्रतिशत से कम मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई। गाईड लाइन में शेष सभी लोकेशन में कोई मूल्य वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई, इस प्रकार कुल 3656 लोकेशन के मूल्य प्रचलित गाईड लाइन के मूल्यों के समान यथावत रखे जा रहे हैं। 

इस मीटिंग में कैण्ट विधायक प्रतिनिधि सचिन जैन, कार्यपालन यंत्री जल लोक निर्माण विभाग शिवेन्द्र सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संशाधन विभाग संकल्प श्रीवास्तव, अधीक्षक भू-अभिलेख, डायवर्सन शाखा ललित ग्वालवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर विकास प्राधिकरण प्रशांत श्रीवास्तव, उपायुक्त मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल बी.के. अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री आर.के. राजनेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र विनीत कुमार रजक, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विपुल माहुले और उपमहानिरीक्षक पंजीयन परिक्षेत्र प्रभाकर चतुर्वेदी मौजूद रहे। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!