जबलपुर। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जबलपुर को सौंपा गया। जिसमें मप्र सरकार द्वारा जनवरी 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बन्द कर नई पेंशन योजना लागू की गई थी।
नई पेंशन योजना की अनेकों विसंगतियों के चलते रिटायर्ड कर्मचारियों को बहुत कम पेंशन मिल रही है जो कि अन्याय है, जिसके चलते कर्मचारियों में एवं उनके परिवार में नाराजगी बनी हुई है। इसी तारतम्य में संयुक्त मोर्चा द्वारा मप्र शासन से मांग की गई है कि अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी नई पेंशन योजना बन्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे।
ज्ञापन सौंपते वक्त अर्वेन्द्र राजपूत , मुकेश सिंह , नितिन अग्रवाल , संध्या अवस्थी , सीमा सिंह , प्रेमनारायण तिवारी , विनीता सिंह , मनीष चौबे , गीता सोनी , दीपक पटेल , मनीषा सोनी , उमाशंकर पटेल , भूमिका पटेल , अनुज दीक्षित , ममता सिंह , अजय तिवारी , के.के. चौबे , सोनल दुबे , दीपक सोनी , धीरेन्द्र सोनी , मो . तारिक , नूतन राय , सतीश चड़ार , महेश कोरी , विष्णु पाण्डे , मनोज सेन , संजय जसूजा , सुनीता सोनी , गनेश उपाध्या , वर्षा झारिया , राकेश उपाध्याय , चन्द्रवंशी तिवारी , प्रियांशु शुक्ला , विभा पटेल , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , अभिषेक मिश्रा , सुशील पाडे , राजकुमार सिंह , सुशील दाहिया प्रतीक्षा चन्द्रवंशी , पारसनाथ यादव , राकेश दुबे , आनंद रैकवार , संतोष तिवारी , राकेश पाण्डे , शरद परोहा , आदि उपस्थित रहे।