कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का ज्ञापन, आवास, मंहगाई, शहरी भत्ता, चिकित्सा योजना की मांग- JABALPUR NEWS

Bhopal Samachar
जबलपुर
। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय के नेत्तृव में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश प्रदेश के नाम का ज्ञापन स्वाति सूर्या जबलपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया। 

ज्ञापन में सातवें वेतनमान के अनुसार आवास, शहरी, केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना लागू करने, लिपिकों की वेतन विसंगति रमेश चंद शर्मा आयोग की अनुशंसा के अनुसार सुधारने पदोन्नतियों करने, पुरानी पेंशन बहाल करने आदि माॅगों के निराकरण करने की मांग की गई है। समस्याओं का निराकरण ना होने से प्रदेश का अधिकारी और कर्मचारी भारी परेशान है। अनुकम्पा नियुक्तियों और पूर्व में की गई शिक्षा विभाग की अनुकम्पा नियुक्तियों की विसंगति को सुधारा जावे। पदोन्नतियों में लगे अड़गों को सरकार जल्द खत्म करे। जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन का रास्ता अपनाया जावेगा।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, विश्वदीप पटैरिया, देवदोनेरिया, प्रसांन्त सोंधिया, रविकांत दहायत, मुकेश चतुर्वेदी, संतोष मिश्रा, संजय गुजराल ,राजेन्द्र तेकाम,योगेष चौधरी, एस के वादिल्य, प्रदीप पटैल, मुकेश मरकाम, कपिल दुबे, योगेन्द्र मिश्रा, दीपक सोनी,राजू मस्के, अजुर्न सोमवंशी, पी एल गौतम, रविबांगड़, के. के. तिवारी होरी लाल नाथ,नरेंद सेन,जवाहर केवट, शहजाद  सिंह द्विवेदी, मनोज राय, डालचंद पासी, हर्ष मनोज दुबे, एमपी निगम, केजी पाठक, नेतराम झारिया, लक्ष्मण परिवार वर्ष मनोज विपिन शर्मा संधीर पंड्या, हरिशंकर गौतम ने कर्मचारियों की समस्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किये जाने की माँग की है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!