JEE Main 2022 परीक्षा स्थगित, NTA द्वारा नई तारीख घोषित - Joint Entrance Examination New Time Table

Bhopal Samachar

Joint Entrance Examination (Main)- 2022 Session-1 New Time Table

NTA- National Testing Agency (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा 14 मार्च 2022 को एक आदेश जारी कर जेईई मेन- 2022 सेशन (Joint Entrance Examination (Main)- 2022 Session-1 के लिए एग्जाम की तारीखों को रीशेड्यूल किया गया है, पहले जेईईमेन की परीक्षाएं 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022 को आयोजित होनी थी, परंतु अब नई परीक्षा तिथि के अनुसार यह परीक्षाएं 21, 24, 25 ,29  अप्रैल 2022, 1 और 4 मई 2022 को आयोजित होंगी। 

JEE Main 2022 Admit Card कब आएंगे

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं के लिए इंटीमेशन सिटी अप्रैल के फर्स्ट वीक में मालूम चल जाएगी, जबकि अप्रैल के सेकंड वीक में एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे, गौरतलब है कि इन परीक्षा तिथियों का बदलाव बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे की JEE main 2022 की परीक्षा तारीखों का बोर्ड परीक्षाओं से टकराव ना हो।

JEE Main 2022 Helpline Number

कैंडिडेटस् से अनुरोध है कि वह अपनी सभी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में ठीक से फिल करें। किसी भी प्रकार की क्लेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट जेईई मेंस द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 01140759000 या 0116922770 पर कांटेक्ट कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!